जामनगर में मोदी बोले- कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है

जामनगर: भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है. गुजरात के जामनगर में मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोग चाहते हैं आतंक खत्म हो. इसके लिए सेना कार्रवाई कर रही है. लेकिन कुछ लोगों को सेना की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है. वो लगातार इसपर सवाल उठा रहे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हवाई हमले के दौरान अगर हमारे पास राफेल ​होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता. मोदी ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें हमारे पड़ोसी देश में हैं. क्या हम इसका इलाज नहीं कर सकते हैं? देश को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे.

पाक पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के सरगना बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा. मोदी ने कहा, ‘आपको पता है कि मुझे छोटे काम अच्छे नहीं लगते, हमेशा बड़ा करने की ही सोचता हूं. पिछले दिनों जो हुआ उसे आपने महसूस किया है. हमारा लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है और विपक्ष का मुझे हटाना.’ इस दौरान प्रधानमंत्री कोची को कराची बाेल गए, फिर उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग में यही चल रहा है.

बता दें, 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

इसके साथ ही पीएम ने जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने जामनगर में विकास से कई जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles