बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज के गूगल मैप की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, कई बार महान सफर एक बड़े स्टेप के बाद शुरू होता है. जानकारी के लिए बने रहिए. करण के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि यह फिल्म ब्रह्मास्त्र का बड़ा हिस्सा है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद करण जौहर ने लोगों की कयास पर पानी फेरते हुए एक नया ट्वीट किया है, इसमें लिखा “आज रात, कुंभ मेला जादुई होने जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े शाम 7.30 बजे.”
Tonight, the Kumbh Mela is going to be a lot more magical! Watch this space for more updates. #Brahmastra #Kumbh2019@SrBachchan #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna #AyanMukerji @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm pic.twitter.com/Fvf8Eaf5wI
— Karan Johar (@karanjohar) March 4, 2019
Sometimes, the greatest journey begins with one BIG step 😉 Stay tuned to know more! #Prayagraj pic.twitter.com/xMlzJKFx8P
— Karan Johar (@karanjohar) March 4, 2019
Sometimes, the greatest journey begins with one BIG step 😉 Stay tuned to know more! #Prayagraj pic.twitter.com/xMlzJKFx8P
— Karan Johar (@karanjohar) March 4, 2019
करण जौहर के ट्वीट के बाद फैंस के बीच जबरदस्त बज बन गया है. करण जौहर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र को लेकर आज एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. बता दें कि प्रयाग राज के मैप को आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, “एक नए सफर की शुरुआत, हर-हर महादेव. हैप्पी महाशिवरात्रि. प्रयागराज.”
वैसे प्रयागराज के गूगल मैप को बीते दिनों आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन ने शेयर किया था. बिग बी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, एक अनोखी कहानी, एक अनोखा आरंभ. आलिया ने भी लिखा, बहुत उत्साहित हूं. लेकिन मजेदार बात ये रही कि आलिया और अमिताभ बच्चन दोनों ने इस मैप को सोशल मीडिया से हटा दिया.
करण जौहर की पोस्ट पर फैंस का रिस्पांस आने लगा है. कहीं न कहीं इसे उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र से जोड़कर देखा जा रहा है. ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर आलिया के अपोजिट काम कर रहे हैं. फिल्म में तमिल सुपरस्टार नागार्जुन और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. प्रयागराज के मेप को ब्रह्मास्त्र से जोड़ना बिल्कुल गलत नही है
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रहमा के रोल में और नागार्जुन भगवान विषणु के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म का प्रोड्यूस करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन कर रही है.