इस्लामाबाद: इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर चल पड़ी है कि भारत ने फिर पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है और बम गिराए हैं. ट्विटर पर तो पाकिस्तान का Fort Abbas ट्रेंड भी करने लगा है.
बता दें, 27 फरवरी को ही राजस्थान के सूरतगढ़ में पाकिस्तान की ओर से शेल दागने की खबर आई थी और आज पाकिस्तान में स्ट्राइक की खबर है. यूं तो इस खबर की पुष्टि ना ही भारत ने की है ना ही पाकिस्तान ने, लेकिन कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.
Unconfirmed reports saying that Indian Air Force yet again tried to violate Pakistan airspace & dropped payload in an open area near Fort Abbas, Pakistan. More details to follow.
Video below! 👇#India #Pakistan #LoC pic.twitter.com/lApxNamw2m— MusaiB Khan (@imusaibkhan) March 4, 2019
दिल्ली में रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने बीकानेर के अनूपगढ़ सेक्टर में दिन में 11:30 बजे जासूसी के लिए मानवरहित विमान (ड्रोन) भेजा था, जिसे सुखोई-30 लड़ाकू विमान ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया. उसका मलबा पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास इलाके में जाकर गिरा था.
बताया जा रहा है कि ये हमला पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब में स्थित चाक 270 फोर्ट अब्बास में हुआ है. एक बार फिर से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरस्पेस का उल्लंघन किया. तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं. जिन्हें फोर्ट अब्बास का बताया जा रहा है. ये इलाका भावलपुर के जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है.