Bharat Bandh: 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन, रोकी गई ट्रेन

पटना: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आज कई समाज के लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. इनमें आदिवासी और वनवासियों को उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाने और 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है जिसका असर बिहार के कई इलाकों में मिला. जहानाबाद में पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया. लोगों ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. इसके अलावा हाजीपुर के पासवान चौक पर भी बंद समर्थकों ने सड़कों को जाम कर दिया है.

बता दें, जहानाबाद में भारत बंद को लेकर राजद समर्थक मंगलवार की सुबह से सड़कों पर उतर आए. वहीं स्टेशन पहुंचकर पटना-रांची जनशताब्दी को रोक दिया. साथ ही पटना-गया एनएच-83 को जाम कर दिया गया. जबकि, वैशाली जिले के हाजीपुर में भीम आर्मी सेना के सदस्यों और महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ताओं ने पासवान चौक को जाम कर दिया. जिसके चलते महात्मा गांधी सेतु पर भारी जाम लग गया.

जाम के कारण सेतु के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मोड़ पर बंद समर्थकों ने बाजार बंद कर आगजनी की. वहीं, नवादा जिला मुख्यालय स्थित रोह बाजार में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, भीम आर्मी के सदस्य भी सड़क पर उतर आये और सड़क को जाम कर दिया.

मालूम हो कि आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है. इसके बावजूद आदिवासी समूहों ने पांच मार्च को घोषित भारत बंद के फैसले पर कायम रहने का निर्णय किया. आदिवासियों का मानना है कि यह राहत फौरी है. वन अधिकार अधिनियम के तहत उचित कानून की गैरमौजूदगी में इसे कभी भी पलटा जा सकता है.

आदिवासी समूहों ने अधिकारों के संरक्षण को लेकर अध्‍यादेश लाने की मांग केंद्र सरकार से की है. वहीं, आरक्षण में 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध, न्यायपालिका में आरक्षण, आउटसोर्सिंग में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर भी बंद का आह्वान किया गया है.

राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का मिला साथ

भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल, वामसेफ, भीम आर्मी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समेत कई दलों का समर्थन मिला है. राजद समेत कई दलों के कार्यकर्ता और नेता बंद में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सड़कों पर उतर आये हैं. भारत बंद को जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, माकपा, भाकपा और भाकपा माले ने समर्थन दिया है. साथ ही जिग्नेश मेवानी, प्रो रतन लाल जैसे कई नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles