एयर इंडिया के ‘जय हिंद’ फरमान पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- ‘देशभक्ति का जोश आसमान में दिखने लगा’

श्रीनगर: एयर इंडिया ने हाल ही में अपने नए आदेश में सभी क्रू सदस्यों को उड़ान की हर घोषणा बाद पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलने को कहा है. लेकिन जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया के इस फरमान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आम चुनाव नजदीक है इसलिए देशभक्ति का जोश अब आसमान में भी दिखने लगा है.

एयर इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक, ‘सभी को कहा जा रहा है कि अनाउंसमेंट के बाद पूरे जोश से जय हिंद बोलें.’ एयर इंडिया में फिलहाल 3500 केबिन क्रू और 1200 कॉकपिट क्रू हैं. अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के दोबारा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने हैं. उनके पद संभालते ही यह निर्देश जारी किया गया है. पिछली बार 2016 में लोहानी जब एयर इंडिया के सीएमडी थे, तब भी उन्होंने ऐसा ही निर्देश जारी किया था.

वहीं महबूबा मुफ्ती सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं. उनका यह विरोध तब से और तेज हो गया है जब से जम्मू कश्मीर में बीजेपी के साथ उनका गठबंधन टूटा है. आपको बता दें कि इससे पहले महबूबा जमात-ए-इस्लामी पर लगाए गए प्रतिबंध का भी कड़ा विरोध कर चुकी हैं.

महबूबा ने कहा, “देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिसमें कश्मीरियों को पीटने और उनके साथ बदसलूकी करने पर जश्न मनाया जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा लगता है कि इसे रोकने वाला कोई नहीं है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles