लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल दिल्ली को बनाने के मुद्दे पर लोगों से वोट की अपील कर रहे है. मंगलवार को केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली के द्वारका पहुंचे, वहां केजरीवाल ने जनता के सामने बेहद दिलचस्प वादे किए उन्होंने कहा कि 70 साल में केरला, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, और नागालैंड पूरे राज्य हो गए लेकिन दिल्ली वालों में क्या कमी है जो आधा राज्य है. क्या दिल्ली वाले टैक्स नहीं देते या दिल्ली वाले देशभक्त नहीं हैं?
अरविंद केजरीवाल ने द्वारका में भाषण देते हुए ये भी दावा किया कि दिल्ली वाले केंद्र सरकार को हर साल डेढ़ लाख करोड़ इनकम टैक्स देते हैं. बदले में केंद्र सरकार दिल्ली पर सिर्फ 325 करोड़ खर्च करती है… इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली को सिंगापुर जैसा बनाने का वादा भी जनता के सामनें रख दिया……केंद्र सरकार से ज्यादा बजट की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ” दिल्ली को ऐसा चमक देंगे, कि तीन चार सिंगापुर यहीं बना देंगे. अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली की सातों सीट जिताने की अपील की और दावा किया कि सातों सीट जीतने पर, आम आदमी पार्टी 2 साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक दिला देगी.
केजरीवाल ने वादों की झड़ी लगाते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को अहम मुद्दा बना लिया है लेकिन लगता है लोगों को सीएम केजरीवाल का ये दावा पसंद नही रहा है, और सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल पर मज़ेदार कमेंटस कर उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर लिखता है- शेर मारने निकले थे, मरती नही बिल्ली, खांसी ठीक होती नही, ठीक करेंगे दिल्ली “ तो वही दूसरे यूजर ने लिखा- कि मैं मोदी जी से अपील करता हूं, की इसे 1 रुपये भी न दें “ तो वहीं किसी नें केजरीवाल को बरसाती मेंढ़क तक की उपाधि दे दी, कोई उनकी खांसी को लेकर मजाक उड़ा रहा है तो कोई उन्हें झूठा कह रहा है । खैर केजरीवाल के वायदों में कितनी सच्चाई है ये तो लोकसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा।