नई दिल्ली। पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान को भारत के एयर स्ट्राइक का ही सामना नहीं करना पड़ा है। उसे भारत के खौफ की वजह से तीन दिन में 20 लाख डॉलर की आर्थिक स्ट्राइक का भी नुकसान उठाना पड़ा है।
“अरब न्यूज” अखबार के अनुसार पाकिस्तान को यह आर्थिक नुकसान तीन दिन तक एयर स्पेस बंद करने की वजह से उठाना. पड़ा है।
अखबार ने पाकिस्तान के एक रिटायर्ड पायलट के हवाले से लिखा है कि पाक अपनी हवाई सीमा से होकर उड़ान भरने वाले हर विमान से प्रति घंटे 5000 डॉलर की फीस लेता है। पाक की हवाई सीमा से होकर हर रोज सैकड़ों विमान उड़ान भरते हैं। इस तरह पाकिस्तान ने बड़ा नुकसान उठाया है।