लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नि डिंपल यादव को लोकसभा चुनाव में न उतारने वाले अपन फैसले पर यूटर्न ले लिया है. शुक्रवार को जब पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, तो उसमें डिंपल यादव का नाम भी शामिल था.
दरअसल, परिवारवाद का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करीब दो साल पहले ऐलान किया था कि उनकी पत्नी साल 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन अब पार्टी ने डिंपल को फिर से उत्तर प्रदेश के कन्नौज से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में अभी अखिलेश यादव के नाम को शामिल नहीं किया गया है. अभी तक पार्टी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे?
Samajwadi Party releases another list of three candidates for Lok Sabha elections 2019. Dimple Yadav to contest from Kannauj, Usha Verma from Hardoi and Poorvi Verma from Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/bQ0Op4qymA
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
आपको बता दें कि करीब दो साल पहले परिवारवाद का आरोप लगने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर हमारा परिवारवाद है, तो हम तय करते हैं कि अगली बार हमारी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी. अखिलेश यादव ने यह बात 24 सितंबर 2017 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सवाल के जवाब में कही थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया था कि अब उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं रहेगा.
Agar hamara parivaarvaad hai toh hum tay kartey hain ki agli baar hamari patni chunav nahi ladengi: Former UP CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/vHY5nIKOPP
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2017
इस दौरान अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी परिवारवाद का आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की घोषणा को दो साल भी नहीं बीते हैं और उन्होंने यूटर्न ले लिया है. अखिलेश यादव का यह यूटर्न उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है और राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का धड़ाधड़ ऐलान कर रहे हैं.