नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने रविवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया है. 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा शामिल है. आपको बता दें कि इन सभी राज्यों के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ यानी की 23 मई को ही आएंगे.
यहां जानिए विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल…
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को होंगे. यहां कुल 175 विधानसभा सीटें हैं.
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे.
सिक्किम
11 अप्रैल को ही सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव होंगे. इस दिन यहां 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
ओडिशा
ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में चुनाव 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को होंगे.
बता दें, लोकसभा चुनाव सात फेज में होंगे. पहले फेज का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवा फेज 6 मई, छठवां फेज 12 मई और सातवें फेज का चुनाव 19 मई को होगा.
पहले फेज में 91 लोकसभा सीटों पर, दूसरे में 97 सीटों पर, फेज 3 में 115 सीटों पर और 4 में 71 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं 5वें फेज में 51 सीटों पर, छठवें और सातवें में 59-59 सीटों पर चुनाव होंगे.
आपको बता दें कि इन चार राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना था. लेकिन भारत और पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए इन्हें फिलहाल टाल दिया गया है.