बिहार में इस बार NDA Vs महागठबंधन, जानिए कब होंगे चुनाव

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 40 सीटों पर इस बार चुनाव सात चरणों में सम्पन्न होगा. इसके साथ ही देश के बड़े राज्यों में बिहार भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. यानी कि हर चरण के साथ बिहार में भी चुनाव कराए जाएंगे. दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य चुनाव आयोग ने भी विस्तार से चुनाव की जानकारी दी.

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला 11 अप्रैल से शुरु होगा जबकि सातवां चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ सम्पन्न होगा.

बता दें, इन चुनावों में राज्य के कुल 7.06 करोड़ मतदाता 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बिहार में 3.73 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.32 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 2406 तीसरे लिंग श्रेणी के हैं. बिहार में 15.50 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

बिहार में पहले चरण के लिए 18 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना जारी की जाएगी. सातों चरणों में मतदान पूर्ण होने के बाद नतीजों की गिनती 23 मई को एक साथ की जाएगी. राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता वाले पटना साहिब में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा.

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के मुकाबले में नीतीश-मोदी की जोड़ी साथ में है. जबकि 2014 में दोनों आमने-सामने थे. वहीं इस बार राजद, कांग्रेस, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां मिलकर जेडीयू, बीजेपी और लोजपा को टक्कर दे रही हैं.

जानिए बिहार की सीटों पर कब होंगे चुनाव

चरण/सीट तारीख बिहार संसदीय क्षेत्र(40 सीट)

पहला/4 सीट   11.04.19 औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

दूसरा/5 सीट    18.04.19 किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

तीसरा/5 सीट   23.04.19 झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

चौथा/5 सीट    29.04.19 दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

पांचवां/5 सीट  06.05.19 सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर

छठा/8 सीट    12.05.19 वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज

सातवां/8 सीट  19.05.19 नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles