मुबंई: खतरनाक स्टंट को लेकर टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाला शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ के ग्रैंड फिनाले रविवार हो गया. सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देकर पुनीत पाठक ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पुनीत को इनाम के रूप में 20 लाख रुपये मिले. साथ ही उन्हें मारुति की एक शानदार कार भी दी गई.
.@punitjpathak takes home a shiny trophy and a Maruti Suzuki Swift! Give it up for the ultimate Khiladi! #KKK9GrandFinale #KKK9 #JigarPeTrigger @MSArenaOfficial pic.twitter.com/VTgH2o40pO
— COLORS (@ColorsTV) March 10, 2019
May the limitless winner win! Who do you think will get the Maruti Suzuki Swift? #KKK9GrandFinale #KKK9 #JigarPeTrigger @MSArenaOfficial @punitjpathak #RohitShetty #AdityaNarayan pic.twitter.com/OiD9v4fAir
— COLORS (@ColorsTV) March 10, 2019
बता दें, ग्रैंड फिनाले में पुनीत के अलावा आदित्य नारायण और रिधिमा पंडित भी फाइनलिस्ट के लिस्ट में थीं. तीनों के बीच फिनाले टास्क हुआ. जिसमें पुनीत ने टास्क काफी जल्दी खत्म कर लिया और वो शो के विनर बन गए. इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 फिनाले का डबल डोज तब बढ़ा जब विनर्स को ट्रॉफी देने के लिए अक्षय कुमार आए.
विनर बनने के बाद पुनित पाठक ने कहा, ‘मेरे लिए इतना आसान नहीं था, यह जीत सिर्फ मेहनत, फोकस, दृढ़ संकल्प और आत्म विश्वास के कारण हुई है. खतरों के खिलाडी 9 के फाइनल विनर के रूप में ताज पहनाया जाना बहुत अच्छा लगता है. एक ऐसा शो को जो अपने कंटेस्टेंट को उनके डर का सामना करने और उनसे उबरने का निर्देश देता है, उनके आत्मविश्वास को हैरानीजनक तौर पर बढ़ाता है.’
बता दें, पुनीत पाठक इंडियन कोरियोग्राफर और एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से की थी. इसके अलावा पुनीत बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में भी नजर आ चुके हैं. यही नहीं डास इंडिया डांस के 5वें सीजन में इन्हें जज घोषित कर दिया गया.