नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की है. उनकी मांग है कि राज्य में पुलिस की सिर्फ सीआरपीएफ तैनात हो. बीजेपी का कहना है कि उसे बंगाल पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए आयोग बंगाल पुलिस की सुरक्षा में चुनाव न कराए.
Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We have demanded that the state of West Bengal should be declared as super-sensitive state. We've also demanded that central forces should be deployed at all polling booths. pic.twitter.com/PQSp60dIQl
— ANI (@ANI) March 13, 2019
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘बंगाल में चुनावों के दौरान होने वाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं. बंगाल में हो रही हिंसा की आशंका देखते हुए हमने चुनाव आयोग से पूरे बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. सभी बूथ केंद्रों पर सीआरपीएफ की तैनाती करने की भी मांग की. बंगाल में चुनावों के दौरान मीडिया पर भी पाबंदी अघोषित तौर पर रहती है. हमने मीडिया को प्रवेश मिले इसकी भी मांग की.’
इसके अलावा बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी शिकायत की है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है. राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ को झूठे आरोप लगाए हैं, जो कि मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट का उल्लंघन है जिसकी चुनाव आयोग में शिकायत की गई है.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अहमदाबाद रैली में पीएम के बारे में बयान दिया था. जिसकी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग में की है.