जानिए राजनीति में क्यों नहीं आए मनोहर ​पर्रिकर के दोनों बेटे

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री भी रहे हैं. वह अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे. वह काफी लंबे समय से सियासत में रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को कभी इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ाया. आइए जानते हैं मनोहर पर्रिकर के बाद उनके परिवार में कौन-कौन है.

मनोहर पर्रिकर के दो बेटे हैं जिनका नाम उत्पल और अभिजीत है. उत्पल अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनकी पत्नि उमा सरदेसाई हैं जोकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पढाई कर चुकी हैं. दोनों की लव मैरिज हुई थी. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम ध्रुव है. बता दें कि कुछ दिन पहले उत्पल ने कहा था कि राजनीतिक पद कड़ी मेहनत से मिलती है. इसे कोई भी पुश्तैनी जागीर समझकर हासिल नहीं कर सकता.

वहीं मनोहर पर्रिकर ने उन्हें अपने मर्जी से कॅरियर चुनने की छूट दी. नतीजतन बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर ने अपने पिता के नक्‍शेकदम चलते हुए इंजीनियरिंग में रुझान दिखाया. मनोहर ​पर्रिकर के दूसरे बेटे अभिजीत बिजनेसमैन हैं. अभिजीत पर्रिकर ने भी अपने पिता के पेशे को चुनने के बजाए अपने भाई के पेशे को चुनना ज्यादा बेहतर समझा. अभिजीत ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गोवा में कई तरह के बिजनेस में उतर गए. उनकी शादी उनकी पुरानी दोस्त साई से 2013 में हुई. अभिजीत पर्रिकर की पत्नी साई फार्मासिस्ट हैं.

अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर अपने पीछे 6.29 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए हैं. इतना ही नहीं, इन पर करीब 40 लाख रुपए की देनदारी भी थी. 43.58 लाख रु. के बॉन्ड्स, डिबेंचर्स और कंपनियों के शेयर हैं. 51 लाख रु. का बीमा कराया था. 6.36 लाख की ज्वेलरी थी. कृषि भूमि नहीं थी. लेकिन सोनारभट सोक्करो में 2.31 करोड़ रु. कीमत की 925 वर्ग फीट की पैतृक गैर-कृषि भूमि है. मापूसा में करीब 17 लाख की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है और पोरोवोरिम में 1 करोड़ रुपए कीमत का एक फ्लैट है. यह जानकारी, वर्ष 2017 में मनोहर की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्योरे में दी गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles