भारत में लॉन्च हुई MV Agusta Brutale 800 RR America बाइक, जानें कीमत और सब कुछ

नई दिल्ली: इटली की मोटरसाइकल निर्माता कंपनी MV Agusta ने अपनी नई बाइक Brutale 800 RR के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.73 लाख रुपये है. हालांकि ऑनरोड कीमत 19 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी. कंपनी ने बाइक को MV Agusta Brutale 800 RR America नाम से लॉन्च किया है.

एमवी अगुस्टा मात्र 200 यूनिट Brutale 800 RR America मोटरसाइकल बनाएगी. इसमें से सिर्फ 5 बाइक्स भारत के लिए अलॉट की गई हैं. नई बाइक का कलर अमेरिका के झंडे से प्रेरित है। इसे रेड, ब्लू और वाइट कलर शेड में बाजार में उतारा गया है. स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए लिमिटेड एडिशन के अलॉय वील्ज पर ब्लू और रेड पेंट दिया गया है. इसके अलावा रेडिएटर के किनारों पर ‘अमेरिका स्पेशल एडिशन’ डेकल है.

मैकेनिकली बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें भी स्टैंडर्ड मॉडल वाला 798 cc इन-लाइन, 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 12,300 rpm पर 140 bhp का पावर और 10,100 rpm पर 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच से लैस है.

ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320 mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 220 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इस धांसू बाइक में कई लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी ब्रेकिंग को शानदार बनाते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles