नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट मे उत्तर प्रदेश की तीन सीट, तेलंगाना के 6, पश्चिम बंगाल के एक और केरल की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके पहले बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी.
BJP releases list of 11 candidates (6 Telangana, 3 Uttar Pradesh and 1 each for Kerala and West Bengal) for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/6p9w79ZT8A
— ANI (@ANI) March 23, 2019
पार्टी ने कैराना से प्रदीप चौधरी, बुलंदशहर से भोला सिंह और नगीना से डॉ. यशवंत को टिकट दिया है. कैराना से पूर्व सांसद रहे हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काट दिया गया है.
बता दें, भाजपा में उम्मीदवारों के नामों के एलान का दौर जोरों पर है. भाजपा की पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम थे. दूसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार और तीसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम थे.
शुक्रवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, ओडिशा के 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पुरी (ओडिशा) से संबित पात्रा और पुणे (महाराष्ट्र) से गिरीश बापट चुनाव लड़ेंगे.