नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए बनाए गए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. कांग्रेस 26 तो राकांपा (NCP) 22 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. दोनो पार्टियां अपने-अपने कोटे से सहयोगी दलों को 2-2 सीट देंगी जिसमे स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को 2, बहुजन विकास आघाड़ी के लिए एक और एक सीट निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी नवनीत कौर को दी गयी है.
Maharashtra Congress Chief Ashok Chavan: Congress to contest on 24 seats, NCP on 20 seats, Bahujan Vikas Aghadi on 1 seat, Swabhimani Shetkari Sanghatana on 2 seats, Yuva Swabhimani Paksha on 1 seat. pic.twitter.com/nCwkWfo6Bp
— ANI (@ANI) March 23, 2019
बता दें, गुरुवार को कांग्रेस और एनसीपी के बीच बैठक हुई थी जिसमें महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर समझौता हो गया था. आज यानी शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान किया गया. सीट शेयरिंग फार्मूला तय होने से पहले ही कांग्रेस ने अपने 17 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया था तो वहीं एनसीपी ने भी अपने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.
11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 4 चरणों 11 अप्रैल,18 अप्रैल,23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव होने वाले है.