जीत के बाद धोनी बोले, हमारी फील्डिंग कमजोर लेकिन बल्लेबाजी में बेजोड़

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज़ हो चुका हैं. चेन्नई सुपरकिंग आईपीएल की सबसे उम्रदराज टीम है। चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इससे अच्छी तरह से वाकिफ है. धोनी इस सच्चाई से अवगत हैं और जानते हैं कि वे बेहतरीन फील्डिंग टीम नही बन सकते. लेकिन वहीं इसके साथ बॉलिंग और बेटिंग से इस कमी को पुरा कर सकते हैं। इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी मार दी है।

जीत के बाद केप्टन धोनी ने कहा,’ हम अन्य क्षेत्रों में अच्छी तरह से मजबूत हैं। हम कभी भी एक बेहतरीन क्षेत्र रक्षक टीम नही होंगे, लेकिन हम एक सुरक्षित फील्डिंग टीम हो सकते हैं। हम जिस वक्त हम अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे, हम इसे अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पूरा करेंगे।‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा, आप 11 खिलाड़ियों पर फील्डिंग का दबाव नहीं डाल सकते, जिससे वे चोटिल हो जाएं। हमने इस पर बहुत काम नहीं किया, इसलिए दूसरे क्षेत्रों पर काम करना है। हालांकि, यह एक अच्छी जीत रही। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स को 150 रन के अंदर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की भी प्रशंसा की।

बता दें कि चेन्नई की टीम के धोनी खुद 37 साल के हैं। शेन वाटसन की उम्र 35, जबकि ड्वेन ब्रावो 34 साल के हैं। उनके मुख्य खिलाड़ी जैसे इमरान ताहिर 39 साल, हरभजन सिंह 38 साल, फाफ डुप्लेसिस 34 साल, अंबाती रायडू और केदार 33-33 साल के हैं। वहीं सुरेश रैना भी 32 साल के हो गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles