Friday, April 4, 2025

जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा 100 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स कैमरे कि क्वालिटी को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. इसलिए स्मार्टफोन कंपनियां भी ग्राहक की इस डिमांड को पूरा करने की कोशिश में लगे हैं. जैसे-जैसे मार्कित में नए फोन लॉन्च हो रहे हैं. कैमरे की क्वालिटी में चेंजैस आ रहे है. वहीं इन दिनों 48 मेगापिक्सल कैमरा ट्रेंड कर रहा हैं. अब आप को ये सुन कर हैरानी होगी कि ये मार्किट में 100 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन आ गया हैं. लेकिन अब आपको ये समझने में मुश्किल हो रही होगी कि स्मार्टफोन में कैमरा है या कैमरे में स्मार्टफोन. बहरहाल, आपको बता दें कि ख़बर आ रही है कि लेनेवा अपना 100 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान चीनी कंपनी लेनेवा ने अपने 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन की जानकारी दी थी. बता दें कि इसमे HyperVision कैमरा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Lenovo Z6 Pro होगा और इसमें 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.

गिज चाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल का कैमरा होगा इसके साथ ही कंपनी बताया कि इसमें सुपर मैक्रो मोड्स दिए जाएंगे. आज कल कंपनियां पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी भी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के लिए यूज कर रही हैं और लेनेवो भी ऐसे ही करने की तैयारी में लगा है.

वैसे तो मार्केट में 48 मेगापिक्सल तक के कैमरे काफी ट्रेंड कर रहे हैं जो कि भारतीय मार्केट में भी चंद ही स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में कैमरे की संख्या भी बढ़ रही है. पहले दो, फिर तीन और अब चार से पांच रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन आने वाले हैं.

वहीं अगर इसके फीचर की बात की जाए तो इसमें इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रॉसेसर के साथ 8GB रैम दिया जाएगा. साथ ही टॉप वेरिएंट में 10GB रैम दी जा सकती है.

अमेरिकी चिपमेकर क्वॉल्कॉम ने भी कुछ समय पहले कहा गया था कि 100 मेगापिक्सल का कैमरा रियलिटी बन सकता है. फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि 100 मेगापिक्सल के साथ कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा, लेकिन उम्मीद है कि Z6 Pro लॉन्च हो सकता  है. जिसके लिए आपको ठोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles