अयोध्या: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज आयोध्या दौरे पर हैं. यहां वह रोड शो करके कांग्रेस की नींव मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान प्रियंका ने केंद्रीय सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि न्याय योजना के तहत जनता को समझना चाहिए कि उनके हित की बात कौन कर रहा है. क्योंकि मौजूदा सरकार में हिम्मत नहीं है कि वह आपकी बात को सुन सके. बता दें, प्रियंका गांधी हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी उसके बाद एक रोड शो करेंगी.
आइए जानते हैं प्रियंका गांधी ने इस दौरान क्या कहा…
प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किसानों की हालात बुरी हुई है. किसान कर्ज में डूबते ही रहे हैं. पीएम मोदी अमेरिका, चीन और दुनियाभर में तो गए लेकिन अपने लोगों के लिए वह कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार की हिम्मत नहीं कि वो आपकी आवाज को सुन सके.
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में सच को कोई छुपा या फिर दबा नहीं सकता. न ही खत्म कर सकता है. मैंने किसानों की आंखों में देखा है.
उन्होंने कहा कि ये राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, जो अपने हाथ में सत्ता रखती है और आपको सत्ता में नहीं रख सकती. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान किसके लिए बनाए गए हैं, आपको मजबूत रखने के लिए. पैसे से बड़ा वोट करना है. इसलिए मतदान करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखिएगा.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मुझे आप लोगों से ये शिकायत है कि आप भूल रहे हैं सत्ता आपके हाथों में है. इसे आपके समर्थन की जरुरत है. इसलिए आप इसे अच्छी तरह समझिए और अपनी शक्ति को पहचानिए.
उन्होंने कहा कि आप खुद को मन से तैयार करिए कि उसको वोट देंगे जिसकी एक ऐसी सरकार, विकास, सुनवाई, आवाज दबाई न जाए. वह सरकार जो आपको समझे. आपकी समस्या में आपके साथ खड़ी रहे. क्योंकि यह चुनाव देश को और संविधान को बचाने वाला चुनाव है.