नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता और हाल में कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले हार्दिक पटेल को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. वह अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से मना कर दिया है जिसके चलते फिलहाल उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई है.
बता दें, तोड़-फोड़ के एक मामले में निचली अदालत ने हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा सुनाई थी. पटेल ने हाईकोर्ट में विसनगर दंगा मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं गुजरात सरकार ने भी हार्दिक पटेल की हाईकोर्ट में दायर याचिका का विरोध किया था. सरकार ने तस्वीरों के रूप में मौजूद साक्ष्यों और दस्तावेज पेश किए, जिससे यह सिद्ध होता है कि घटना के दौरान वह वहां मौजूद थे.