IPL: किंग्स XI पंजाब को ‘हिटमैन’ का चैलेंज, आज होगा मुुकाबला

शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम चार बजे से मैच खेला जाएगा. आईपीएल के 12वें सीजन का यह अहम मुकाबला हैं. पहले मैच में राजस्थान को हराने वाली पंजाब की टीम को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 28 रनों से हार मिली थी. किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरुआती मैचों में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. जहां पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग करने के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की आलोचना हुई तो वहीं दूसरी बार कोलकाता खिलाफ 30 गज के घेरे के अंदर चार खिलाड़ी नहीं रखने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, और 28 रनों से टीम हार गई.

बता दें कि कैप्टन अश्विन अब पिछले विवादों को भूल कर मैदान में विजयी पारी शुरु करना चाहते हैं. एक तरफ जहां क्रिस गेल राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 79 रन बनाकर फॉर्म में आए तो वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान ने 29 गेंदों में नाबाद 46 पारी खेली. लेकिन इसके साथ ही बल्लेबाज लोकेश राहुल का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब हैं. राहुल ने दो मैच में सिर्फ पांच रन ही बना पाए हैं. तो वहीं पिछले मुकाबले में रॉयर चैलेंजर्स बेंगलुरू को छह रनों से हराने वाली टीम मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहती हैं.

मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट पर 187 रन बनाए थे और फिर उसने RCB को पांच विकेट पर 181 रनों पर रोक दिया था. टीम की इस जीत का श्रेय हार्दिक पंड्या (14 गेंदों पर 32 रन) और जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट) को दिया जाता हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई.

आईपीएल के 12वें सीजन में पहले मैच में ही 53 रनों की पारी बनाने वाले युवराव सिंह भी अपने घरेलू मैदान में बल्लेबाजी करने उतरना चाहते हैं. हालांकि माना जाता रहा है कि पिछले मैच में मुंबई की जीत में अंपायर के फैसले ने भी भूमिका निभाई थी. RCB को अंतिम गेंद पर जीत के लिए सात रन बनाने थे और लसिथ मलिंगा ने अंतिम गेंद नो बॉल फेंक दी थी. लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles