देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां करनी शुरु कर दी हैं. इसके लिए उन्होंने मेरठ से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. मोदी आठ अप्रैल तक राज्यभर में जगह-जगह रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि पीएम पांच अप्रैल को देहरादून में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें, पीएम मोदी इससे पहले 28 मार्च को रुद्रपुर में रैली को संबोधित कर चुके हैं. देहरादून में होने वाली रैली में पीएम के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अलग-अलग तिथियों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं.
डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि अमित शाह तीन अप्रैल को उत्तरकाशी और आठ अप्रैल को हल्द्वानी में सभाओं को संबोधित करेंगे. जबकि, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं और इस दिन उनका पिथौरागढ़, गोपेश्वर, कोटद्वार और झबरेड़ा में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन तीन अप्रैल को सहसपुर, धर्मपुर व भगवानपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे.