Monday, April 7, 2025

मुलायम ने मैनपुरी से भरा पर्चा, मायावती ने जारी की दूसरी लिस्ट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव उनके साथ मौजूद रहे। मैनपुरी सीट के लिए अब तक चार निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल सात लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदे हैं।

दरअसल मुलायम सिंह वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और आजमगढ़ दोनों सीटों से चुनाव जीतने के बाद, उन्होंने मैनपुरी सीट से त्यागपत्र दे दिया था। खाली सीट पर बाद में हुए उपचुनाव में मुलायम के पौत्र तेजप्रताप सिंह सांसद चुने गये थे। उपचुनाव में मैनपुरी से तेजप्रताप ने तब अपने निकटतम बीजेपी प्रत्याशी एसएस चौहान को तीन लाख से अधिक वोटों से हराया था। गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल को शहर के क्रिश्चियन मैदान में महागठबंधन की एक बड़ी रैली प्रस्तावित है, जिसमें बसपा सुप्रीमों मायावती लगभग 22 साल बाद मंच मुलायम सिंह से मंच साझा करेंगी।

बहुजन समाज पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की

उधर, सपा की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी ने भी यूपी में अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट को स्वयं बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

बसपा के प्रत्याशी

  1. शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर
  2. मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी
  3. फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल
  4. अकबरपुर से निशा सचान
  5. जालौन से पंकज सिंह
  6. हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles