पीएम मोदी के तीखे बोल, राक्षसों को बेल दिलवाना चाहती है कांग्रेस

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में जो लिखा है, उसका ये मतलब निकलता है कि बेटियों के साथ राक्षसी अपराध करने वालों को भी अब बेल मिल जाएगी। जो दहेज के कारण बहू को जिंदा जला देते हैं, क्या ऐसे राक्षसों को बेल मिलनी चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी का वार

उन्होंने आरएलडी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘चौधरी अजित सिंह ने तो सारी हदें पार कर दीं। तब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी वो आपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए अत्याचार को भूल गए हैं। उनकी जुबान दंगों के संरक्षकों के विरूद्ध नहीं उठती। लेकिन वो आपके इस चौकीदार को गली-गली गाली देते हुए घूम रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बड़े चहेते हैं। याद रखिएगा, वो बोटी – बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के बाजारों में वो आगजनी और व्यापारियों के साथ वो बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या? कैराना में पलायन की वो घटनायें आप भूल सकते हैं क्या?

पीएम मोदी बोले कि देशद्रोहियों को खुली छूट मिले, क्या ऐसी नीति कोई देशवासी बर्दाश्त करेगा? मोदी से पार पाने के लिए ये लोग देश की सुरक्षा को भी दांव पर लगा रहे हैं। ये देश को धर्म-जाति, सम्प्रदाय और स्वार्थ के समीकरण में उलझाने लगे हैं। आपको इनकी साजिशों को नाकाम करना है। देश में होने वाला बम धमाका, जाति देखकर जान नहीं लेता। सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाने वाला जवान सिर्फ हिंदुस्तानी होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles