‘भ्रष्टाचार एक्सलरेटर पर और विकास वेंटिलेटर पर, यही कांग्रेस की पहचान’

देहरादून में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आपका ही आशीर्वाद था कि हम सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% का आरक्षण देने में हम सफल हो पाए। आपके ही सहयोग से मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का विराट कार्य आगे बढ़ पाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में एक होड़ सी मची रहती है कि कौन कितना ज्यादा भ्रष्टाचार करे। आपने हाल ही में मीडिया में देखा होगा कि बड़े-बड़े फार्म हाउस से भी कैसे घोटाले किए गए। कांग्रेस और करप्शन मिल कर भ्रष्टा्चार के नए रिकॉर्ड तैयार करते रहते हैं। कांग्रेस के राज की पहचान है कि भ्रष्टाचार एक्सलरेटर पर और विकास वेंटिलेटर पर, यही कांग्रेस की पहचान है।

पीएम बोले, ‘मैं मीडिया में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात कही है उनमें से एक AP है और दूसरा FAM है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM मतलब फैमिली। जो परिवार खुद को भारत का भाग्यविधाता समझता था, वो जेल जाने से बचने के लिए सारी तिकड़में लगा रहा है।’

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप कांग्रेस के ढकोसला पत्र को पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि इनका हाथ किसके साथ है। जान दांव पर लगाने वाले हमारे सैनिक फर्ज़ी मुकदमों के कुचक्र में फंसे रहें, ये व्यवस्था कांग्रेस करना चाहती है। जो भारत के खिलाफ साजिश रचता है, टुकड़े-टुकड़े करने की बात करता है, ऐसे लोगों के लिए बने देशद्रोह कानून को कांग्रेस हटाना चाहती है। पाकिस्तान से पैसा लेकर जो पत्थरबाज़ों को भड़काते हैं ऐसे लोगों से कांग्रेस बातचीत करना चाहती है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के साथी, हर रोज़ कश्मीर को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। वो कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। जबतक देश का बच्चा-बच्चा चौकीदार बना रहेगा, तब तक भारत की एक इंच ज़मीन पर भी आंच नहीं आएगी।’

उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से लटका वन रैंक, वन पेंशन का मुद्दा हम हल कर पाए। वरना जिनकी नीयत सिर्फ वोट या नोट बटोरने की रही, उन्होंने इसको लटकाने और भटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन्होंने देश की सेना को नहीं छोड़ा, हमारे सैनिकों को नहीं छोड़ा।

पीएम ने उत्तराखंड के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि देवभूमि में बसे देवी देवताओं को नमन करते हुए उत्तराखंड के आप सभी साथियों का आपके समर्थन और सहयोग के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। बाबा केदार के आशीर्वाद से और आपकी सहभागिता से ही बीते 5 वर्ष में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में आपका ये प्रधानसेवक सफल हो पाया है।

करदाताओं का आभार जताया

पीएम ने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा पर ही नहीं हमारे गरीबों और मध्यम वर्ग पर प्रहार करने के सपने भी पाल रही है। आज करीब 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है, तो उसके पीछे हमारा ईमानदार करदाता ही है। देश के करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को हर वर्ष 75 हज़ार करोड़ रुपए बैंक खाते में पहुंचने शुरु हो गए हैं, वो हुआ है ईमानदार करदाताओं के कारण। 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिला है तो ईमानदार करदाताओं के कारण। डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों को अपना पक्का घर, 10 करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय मिला है, तो ईमानदार करदाताओं के कारण।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles