नई दिल्ली: आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. लेकिन आपकी प्राइवेसी के लिए ये उतना सिक्योर शायद नहीं है. WhatsApp के अलावा भी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से कई चैटिंग ऐप्स हैं जिनमें काफी अच्छे फीचर्स मौजूद हैं. आइए जानते हैं…
प्राइवेसी के लिहाज एन्क्रिप्शन भी काफी अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपके चैट्स एन्क्रिप्टेड हैं जिन्हें कोई दूसरा डिकोड नहीं कर पाएगा. इसके अलावा आपके मैसेज किस सर्वर पर स्टोर हो रहे हैं. आप उनपर कितना भरोसा कर सकते हैं. वहीं तीसरा ये कि आपका डेटा क्या ऐड के लिए भी यूज हो रहा है.
प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए Signal दुनिया का सबसे बेस्ट ऐप है. खुद WhatsApp के फाउंडर ब्रिएन ऐक्टन अब इसी ऐप में निवेश करते हैं. इस ऐप में आपको वीडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज की पूरी सुविधा मिलेगी. अगर आपके चैट्स का कोई स्क्रीनशॉट लेता है तो यह आपको बताएगा कि चैट का स्क्रीनशॉट लिया गया है.
एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के लिए Telegram भी काफी अच्छा ऑप्शन है. इसमें स्टैंडर्ड चैट्स के लिए क्लाइंट सर्वर एन्क्रिप्शन दिया जाता है. इसलिए तीसरा कोई भी आपके चैट्स को नहीं पढ पाएगा. आप इसमें टाइमर लगाकर भी मैसेज भेज सकते हैं जोकि एक समय के बाद खुद डिलीट हो जाएंगे.
इसके अलावा प्राइवेसी के लिहाज से Silence काफी अच्छा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसकी खासियत है कि इसे यूज करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत ही नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आपको एकाउंट बनाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तब भी आपके मैसेज प्रोटेक्टेड रहेंगे. क्योंकि इसकी मैसेजिंग सर्विस एंड टु एंड एन्क्रिप्शन वाली है. इसके जरिए किए गए कम्यूनिकेशन्स लोकल आपके फोन पे भी एन्क्रिप्टशन के साथ स्टोर रहते हैं.