नई दिल्ली: आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होने की वजह से ज्यादातर लोग दो-चार डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से उनके पास एक सैलरी अकाउंटर होता है, एक सेविंग अकाउंट होता है. लेकिन कई बार अगर आपका पर्स गुम हो गया या फिर कार्ड कहीं गिर गया तो सबसे बड़ी समस्या होती है इन कार्ड को ब्लॉक कराना. क्योंकि कई सारे कार्ड होने की वजह से लोग उनकी डिटेल्स याद नहीं रख पाते. नतीजन कार्ड का गलत इस्तेमाल होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसलिए हम आपके लिए इस समस्या का हल लाए हैं.
इन समस्याओं से निपटने के लिए आजकल कार्ड प्रोजेक्शन प्लान (CPP) काफी इस्तेमाल हो रहा है. दरअसल, CPP कार्ड का इंश्योरेंस होता है. अगर आपके पास यह सुविधा मौजूद है तो आपको कार्ड खाने पर उसे ब्लॉक कराने के लिए अलग-अलग बैंकों में फोन नहीं करना पड़ेगा. आपको सिर्फ एक कॉल CPP के कस्टमर केयर को करनी होगी आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.
बता दें, अगर आपका कार्ड खोने की वजह से आप कैशलेस हो गए हैं तो CPP आपकी आर्थिक मदद करेगा. इसका इस्तेमाल कैसे करना है हम आपको बताते हैं…
दरअसल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड खोने पर CPP कार्ड से संबंधित सभी फ्रॉड को कवर करता है. ऐसे में अगर आप एक कॉल करेंगे तो आपके सभी कार्ड को एक साथ ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी 24 घंटे वाली हेल्पलाइन 60004000 चलाती है. जिसे आप स्थानीय शहर का STD कोड डालकर कॉल कर सकते हैं. इसका कस्टमर केयर नंबर 1800 419 4000 (toll-free) है.
अब जानिए इसके फायदे-
अगर कार्ड खोने से आप कैशलेस हो गए हैं तो इमरजेंसी ट्रैवल या होटल के लिए आपको कैश मिलेगा. ऐसे में प्रीमियम और प्लैटिनम मेंबर को 20,000 रुपये और क्लासिक मेंबर को कार्ड के खोने या चोरी होने पर में 5,000 रुपये दिए जाते हैं.