इंडियन एयरफोर्स ने फिर किया पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब, F-16 गिराने के दिए सबूत

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने आज आधिकारिक रूप से जोर देकर कहा कि गत 27 फरवरी को दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच हुए हवाई टकराव में पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया तथा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने इनमें से एक एफ-16 विमान को मार गिराया और वायु सेना के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। भारतीय वायु सेना की ओर से जारी रडार की इस तस्वीर में यह साफ़ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के JF-17 और F-16 लड़ाकू विमान भारत की सीमा में घुसे थे।

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वायुसेना के एसिस्टेंट चीफ ऑफ स्टाफ (ऑपरेशन्स) एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 27 फरवरी को हुए हवाई टकराव में दो विमान गिराये गये इनमें से एक वायु सेना का मिग-21 तो दूसरा पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान था। इलैक्ट्रानिक सिग्नेचर और भारतीय सेना द्वारा पकडे गये पाकिस्तानी सेना के रेडियो संदेशों से इसकी पुष्टि होती है। उन्होंने रडार द्वारा ली गयी तस्वीर और ग्राफिक्स के जरिये हवाई टकराव का समूचा खाका मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान उस दिन मार गिराया गया था।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वायु सेना के पास अपने दावे के समर्थन में और भी पुख्ता तथा विश्वसनीय सबूत हैं जिनसे पता चलता है कि हवाई टकराव में पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया गया लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की ओर से दागी गयी मिसाइल लगने के बाद पाकिस्तानी एफ-16 विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिर गया।

इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान भी गिर गया और उनका पैराशूट उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ले गया जहां उन्हें कब्जे में लिया गया। एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि नौशेरा ब्रिगेड के तहत झांगर सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर तैनात सैनिकों ने दो अलग-अलग पैराशूटों को उतरते देखा। इनमें से पहला पश्चिम में सब्जकोट में और कुछ ही मिनट बाद दूसरा दक्षिण पश्चिम टांडर में देखा गया। इन दोनों क्षेत्रों के बीच 8 से 10 किलोमीटर की दूरी है।

एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि भारतीय सेनाओं द्वारा सुने गये पाकिस्तान की सेना के रेड़ियो संदेशों में साफ तौर पर कहा गया है कि कम से कम दो पायलटों को पकड़ा गया है। इनमें से एक विंग कमांडर अभिनंदन है और दूसरे को जख्मी हालत में सेना अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भी वायु सेना के रूख की पुष्टि करते हुए 27 फरवरी को आरंभिक टिप्पणी में तीन पायलटों का जिक्र किया है जिनमें से एक को हिरासत में और दो अन्य को ‘एरिया’ में बताया गया। बाद में प्रवक्ता ने बकायदा संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान ने दो पायलट पकड़े हैं, एक हिरासत में हैं और दूसरा अस्पताल में है जिसका इलाज किया जा रहा है।

चुनाव से पहले राहुल को झटका, मानहानि मामले में कोर्ट ने भेजा समन

बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी कैमरे पर कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में दो पायलट हैं। इन सब बातों से यह साफ है कि 27 फरवरी को हवाई टकराव के क्षेत्र में दो विमान गिरे और इनके बीच एक से डेढ मिनट का अंतर था।

एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि इलैक्ट्रानिक सिग्नेचर से इस बात की पुष्टि हुई है जो एफ-16 विमान गिराया गया वह विंग कमांडर अभिनंदन के विमान के सामने के क्षेत्र में मौजूद था। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुए घटनाक्रम में वायु सेना ने बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को तबाह किया और बाद में पाकिस्तानी वायु सेना के हमले विफल कर अपने दो लक्ष्यों को हासिल किया। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकाने पर हवाई कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय विमानों ने उनकी कोशिशों को विफल कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles