प्रयागराज। जो जमानत पर चल रहे हैं वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। जो जल, थल, नभ में घोटाले का रिकार्ड बनाया है और गठबंधन की स्थिति तो यह है कि इलाहाबाद और फूलपुर मे प्रत्याशी ढूढ़ें नहीं मिल रहा। उक्त बातें सोमवार को मुख्य अतिथि सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग व प्रदेश मंत्री भाजपा कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से शिव जियावन इंटर कालेज लेड़ियारी, कोरांव में विजय संकल्प सम्मेलन में विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार जाते ही जब अखिलेश अपना बंगला खाली कर गए तो उसमें क्या-क्या ले गए। स्वीमिंग पूल तक टूटा पाया गया, इन्ही सब में काला धन छुपाया था। इसीलिए यह सब तोड़फोड़ हुई सभी जानते हैं। मायावती के ऊपर केस चल रहा है। यह सब मिलकर देश के विकास को रोकना चाहते हैं। इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार डा.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा देश में जब मोदी ने पहले स्वच्छता और शौचालय की बात की तो देश के कुछ लोग हंस रहे थे। कह रहे थे इसके पास कोई नीति नहीं है। इसलिए स्वच्छता की बात करते हैं। लेकिन आज देश में करोड़ों शौचालय बनवाकर महिलाओं और युवाओं का सम्मान बढ़ाया है।
इंडियन एयरफोर्स ने फिर किया पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब, F-16 गिराने के दिए सबूत
विश्व इसकी तारीफ कर रहा है। मोदी के विपक्ष तमाम तरह अनाप-शनाप बातें कर रहा है, इनके पास तो कुछ मुद्दे ही नहीं है। विपक्ष देश के सुरक्षा के साथ भी जुड़े मुद्दे से पाकिस्तान जैसे लोगों के सुर मे सुर मिलाता है। मोदी का डर पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोलता है। पाकिस्तान में तो डर का यह माहौल है कि चिड़िया भी उड़ती है तो उसे भारतीय लडाकू विमान का अहसास होता है। लगता है कि मोदी ने हमला कर दिया राफेल-राफेल चिल्लाने वाले उन्हीं का साथ देते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री रमेश पांडेय, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह, जिला प्रभारी राम लखन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेन्द्र मिश्र, चद्रमा प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवदत्त सिंह पटेल ने एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री रामेश्वर द्विवेदी व आभार जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रत्नाकर सिंह पटेल ने किया।