Friday, April 4, 2025

कलंक का रूप बनेंगी आलिया भट्ट, फैंस में छाया क्रेज

आप जल्द ही आलिया भट्ट को कलंक के रूप में देखने वाले हैं. हालांकि, फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. वहीं, फिल्म में आलिया किस गेट-अप में नजर आने वाली हैं, यह आपने उनके ट्रेलर और परदेशिया गाने के एक झलक में जरूर देखा होगा. फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में आल‍िया भट्ट ने बताया कि डायरेक्टर अभ‍िषेक वर्मन ने उन्हें इस रोल को करने से पहले ह‍िंदी स‍िनेमा की चुन‍िंदा फिल्में देखने को कहा था. आल‍िया ने बताया, मैंने फिल्म मुगल-ए-आजम, उमराव जान देखी. इन फिल्मों को देखकर मैं अपनी बॉडी लैंग्वेज और रोल में ग्रेस लाने की कोश‍िश की. इस फिल्म के लिए आल‍िया भट्ट ने अपने को स्टार फवाद खान का टीवी शो ज‍िंदगी गुलजार है देखा.

आलिया ने बताया कि डायरेक्टर अभ‍िषेक वर्मन ने मुझे फवाद खान का शो ज‍िंदगी गुलजार है देखने का सुझाव दिया. इसकी वजह थी कशफ का रोल. शो ज‍िंदगी गुलजार है में कशफ का जो लीड रोल है वो काफी हद तक कलंक में न‍िभाए मेरे रूप कि किरदार जैसा है. कशफ पूरे शो में ज्यादा खुश नहीं र‍हती है क्योंकि उसके कंधों पर पूरे घर की ज‍िम्मेदारी है, लेकिन वो बहुत स्ट्रॉग है. ऐसा ही किरदार कलंक में रूप का है.

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने पहली बार कलंक की कहानी करण जौहर से तब सुनी थी जब हम स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन जब मैंने अभ‍िषेक वर्मन से इसकी कहानी सुनी तो ये स्टोरी बदली हुई थी. सबसे अच्छी बात ये है कि अभ‍िषेक ने इस रोल को मुझे ध्यान में रखकर लिखा था.

आल‍िया भट्ट की फिल्म कलंक का ट्रेलर और तीन गाने र‍िलीज हो चुके हैं. इनमें आल‍िया पर फिल्माया गया गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ चर्चा में है. पहली बार आल‍िया भट्ट इस गाने में कथक का हुनर द‍िखाते नजर आ रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles