कर्नाटक के चित्रदुर्गा में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उनके 20वीं सदी के पापों की सजा 21वीं सदी के नौजवान देने वाले हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के तीखे बोल
उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि भारत के वीरों के पराक्रम की बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनके वोटबैंक को नुकसान होता है। उनका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में? ये स्पष्ट होना ज़रूरी है।
पूरी दुनिया ने माना कि स्पेस में भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लेकिन मोदी विरोध के चक्कर में, ये लोग फिर भारत का विरोध करने लगे।
कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाज़ा नहीं है। क्योंकि दोनों हारे हुए दल स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक-दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं।
कांग्रेस की ये स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो। एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर भाजपा का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है।
चौकीदार जो कहता है, वो पूरा भी करता है। पीएम किसान सम्मान योजना को शुरू हुए अभी सवा महीना ही हुआ है। लेकिन अब तक 3 करोड़ किसानों के खाते में पहली किश्त के पैसे जमा हो चुके हैं।
किसान हो, उद्यमी हो, कांग्रेस-जेडीएस किसी का भला नहीं करना चाहती। कांग्रेस-जेडीएस की नीयत में ही खोट है। कांग्रेस-जेडीएस की नीयत किसान हित की होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगेरे बेहाल ना होता।