नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन के मौके पर बुद्धिजीवियों को साधने की कोशिश की। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो दल गठबंधन करने के बाद भी अपना नेता नहीं चुन पा रहे हों। उनसे देश चलाने की क्या उम्मीद की जा सकती है। मोदी सरकार के कामकाज को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से यह पांच साल ट्रेलर था, फिल्म अभी बाकी है।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के रूप में प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 1947 से अभी तक जब-जब कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब देश में महंगाई बढ़ी है। इसके विपरीत, अटल विहारी वाजपेयी और पिछले पांच वर्ष रही नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई पर अंकुश लगा। उन्होंने कहा कि देश में लगातार पिछले पांच वर्षों में महंगाई घटी है। यह दर 2.5 प्रतिशत पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की दर लगातार बढ़ रही है। आने वाली सरकार अवस्थापना विकास में 100 लाख करोड़ का निवेश करेगी, जिसमें उत्तराखंड का भी हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत बहुत तेजी से बढ़ता देश बन गया है। विदेशी मुद्रा केंद्रों में इजाफा हुआ है। इस सरकार ने 1600 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान कर दी है।
मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, सोशल मीडिया पर शेयर की अश्लील तस्वीरें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने पर देश में मात्र 13 करोड़ घरों में एलपीजी की सुविधा थी, जबकि इन 05 वर्षों में ही साढ़े 12 करोड़ घरों के अलावा, सात करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी उपलब्ध कराई गई है। गोयल ने बताया कि मोदी सरकार बनने से पहले 65-67 सालों में करोड़ों लोगों को बिजली के बारे में भी नहीं पता था, लोगों के पास घर नहीं थे, शौचालय नहीं थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पीड़ा को समझा और लीगों को बिजली, घर और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि अब 24 घंटे बिजली की उपलब्धता का प्रयास है।
इस दौरान, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल तथा मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन मौजूद रहे।कहीं एक वोट के कारण प्रदेश से कोई सांसद मंत्री बनने से रह जाए : प्रबुद्ध सम्मेलन में पीयूष गोयल ने राजस्थान के चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आपके एक वोट के कारण प्रदेश से कोई सांसद आने वाली सरकार में मंत्री बनने से रह जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भाजपा को 100 फीसद देना होगा। हालांकि बाद में जब अनौपचारिक वार्ता में उनसे पूछा गया कि क्या प्रदेश से अधिक मंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कौन मंत्री बनेगा या नहीं, यह प्रधानमंत्री यानी प्रधानसेवक का विशेषाधिकार होता है।