बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के कासगंज में आयोजित जनसभा में सपा-बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि इन दलों को सिर्फ वोटबैंक की राजनीति आती है. देश-प्रदेश के विकास से इनका कोई नाता नहीं है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पढ़िए
नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश की जनता एकजुट है. कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारिका से जगन्नाथपुरी तक जहां भी मैं जाता हूं सब जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है.
सपा-बसपा और कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करते हैं. मायावती और अखिलेश वर्षों तक एक दूसरे का मुंह नहीं देखते थे. आज मोदी जी को हराने के लिए एक साथ आये हैं. चुनाव के बाद इनका गठबंधन तार-तार होने वाला है.
महागठबंधन के साथी कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं. उमर अब्दुला तो क्या उनकी 7 पुश्तें भी आ जाएं, कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हिंदुस्तान का है और रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शासन लागू करने का काम भाजपा सरकार ने किया है. इस बार उत्तर प्रदेश ने जात-पात को भुलाकर वोट करना है. गठबंधन वालों को लगता है कि जनता का वोट इनके घर में गिरवी रखा है. अरे, बहनजी, दो नेताओं के मिलने से जनता वोट नहीं देती, जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भाजपा की सरकार बनानी है.
नरेन्द्र मोदी सरकार ने एटा और ब्रिज क्षेत्र के लिए बहुत से काम किये हैं. एटा का घूंघरू और घंटी बनाने का उद्योग बंद पड़ा था. भाजपा सरकार ने यहां के घुंघरू और घंटी के कारोबार को शुरू करने के साथ ही अलीगढ़ के ताले खुलवाने का काम भी किया है.
भाजपा ने निजाम से मुक्ति दिलाई है. निजाम का मतलब है-
नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुक्ति
इमरान मसूद से मुक्ति
आजम खान से मुक्ति
अतीक अहमद से मुक्ति और
मुख्तार अंसारी से मुक्ति भाजपा ने दिलाई है.
राहुल गांधी के परिवार ने 55 साल और 4 पीढ़ी तक शासन किया है. 10 साल तक यूपीए की सरकार थी और कर्ज के अलावा कुछ नहीं दिया.
राहुल बाबा और बुआ-भतीजा आप करो इलू-इलू आतंकवादियों के साथ. लेकिन ये मोदी सरकार है, अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा.
भाजपा कोई आतंकवादी संगठनों से बातचीत नहीं करने वाली है. आतंकियों ने फिर से गलती की तो फिर से उनके परखच्चे उड़ाए जाएंगे.