राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दोबारा सुनवाई की सहमति पर विरोधियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला, तो बचाव में खुद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आगे आयीं. बुधवार दोपहर बाद उन्होंने दिल्ली बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई.
रक्षामंत्री ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की सहमति दी है. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पहला पैराग्राफ भी पूरा नहीं पढ़ा. उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है. यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.’
रक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर सवाल नहीं उठाए. उन्होंने राहुल गाँधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद जमानत पर है उसे कोर्ट के फैसले से देश को गुमराह करने का आधिकार किसने दिया?
बकौल निर्मला सीतारमण, ‘राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट का नाम लेते हुए कहा कि इस डील में अनिल अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैसे दिए हैं. लेकिन कोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. साफ़ है कि राहुल गाँधी झूठ कह रहे हैं.’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि चौकीदार ने चोरी कराई, जबकि कोर्ट ने ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल जनता और मीडिया दोनों से झूठ कह रहे हैं. हमें अदालत पर भरोसा है.