रायबरेली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी। इस दौरान उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रिंयका गांधी भी मौजूद रहेंगे। सोनिया गांधी आज रायबरेली में रोड शो भी करेंगी।
नामांकन से पहले सोनिया गांधी और उनके परिवार के लोगों ने कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यालय में हवन किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ने अपने पति के साथ पूजा-अर्चना की। स्मृति ईरानी भी आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
स्मृति ईरानी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे। नामांकन से पहले योगी के स्मृति के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति के देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कडे इंतजाम किये हैं ।
योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-अमेठी पर छाया अंधेरा, अस्त होगा वंशवाद का सूरज
कांग्रेस प्रवक्ता एलकेपी सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता के साथ सोनिया गांधी के साथ उनके परिवार के लोग कलेक्ट्रेट तक जाएंगे, जहां वह पर्चा दाखिल करेंगी। सोनिया और उनके परिवार के लोग कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यालय में हवन के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट तक के लगभग 700 मीटर के रास्ते पर रोड शो करेंगे।
रायबरेली लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवे चरण के तहत छह मई को होगा। सोनिया का मुकाबला दिनेश प्रताप सिंह से है, जो कांग्रेस छोडकर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। सपा और बसपा ने रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारा है। सोनिया इस सीट पर 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में विजयी रही हैं।