गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। खासकर वे युवा ज्यादा उत्साहित दिखे, जिन्होंने पहली बात मतदान किया। शाम 06 बजे तक कुल 57.60 फीसदी मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान 57 फीसदी हुआ था।
गुरुवार को पहले चरण के चुनाव में सुबह 07 बजे से 09 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ जो 11 बजते-बजते 23.5 फीसदी पर पहुंच गया। एक बजे तक मतदान फीसद 33 पहुंच गया। तीन बजे तक 47 फीसदी तथा 05 बजे तक 53 फीसदी के पार मतदान हुआ। शाम 06 बजे तक कुल 57.60 फीसदी मतदान हुआ।
गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार जनरल वीके सिंह व सपा बसपा गठबंधन उम्मीदवार सुरेश बंसल मतदान के बढ़ते फीसद को अपने-अपने पक्ष में मान रहे हैं। हाालांकि शहर की अपेक्षा देहात क्षेत्रों के मतदाताओं में उत्साह ज्यादा दिखा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/अभिषेक/सुनीत