मुंबई: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को गैलेक्सी A20e के नाम से पेश किया गया है। खबरों की मानें तो यह गैलेक्सी A20 का लोअर वर्जन होगा। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फिलहाल यह स्मार्टफोन पोलैंड में लॉन्च हुआ है। यह कब तक भारत में लॉन्च होगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें इनफिनिटी V नॉच डिस्प्ले दी गई है। वहीं, ये फोन 5.8 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है।
पुराने फोन से कर सकते हैं ये 4 काम, पहला काम जानकर खुशी से झूम उठेंगे
यह फोन 3जीबी रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी कार्ड की मदद से बड़ाई जा सकती है।
कैमरा सेक्शन पर नजर डाले तो फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 13MP+ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इतना ही नहीं ये फोन 15 वाट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।