उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने अपनी सभा में वोट के लिए मुसलमानों को धमकाया हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो चुनाव जीत रहीं हूं, ऐसे में आप हमारा साथ दीजिए वरना कल जब आप काम के लिए हमारे पास आओगे, तो समझ लीजिए कि मैं क्या करूंगी. मैं कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हूं.
मेनका गांधी की धमकी
SHOCKING AND DEEPLY DISTRESSING
Union Minister Maneka Gandhi telling a gathering of Muslims in UP's Sultanpur, from where she is contesting the election, to vote for her or else she will not be inclined to be responsive to their requests. pic.twitter.com/TUvxzQR3xo
— Faye DSouza (@fayedsouza) April 12, 2019
मेनका गांधी सुल्तानपुर के मुस्लिम बहुल गांव तुराबखानी इलाके में जनसभा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मेनका मेनका गांधी कह रही है कि हम खुले हाथ और खुले दिल के साथ आए हैं. आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी. अब आपको जरूरत के लिए नींव डालनी है, तो सही वक्त है. मेरे फॉउंडेशन ने आपके लिए 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन जब चुनाव आता है, तो आप कहते हैं कि हम बीजेपी को वोट नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं इलेक्शन पार कर (जीत) चुकी हूं. ये जीत आपके बिना भी होगी, तो खट्टी होगी. ऐसे में जब रिजल्ट आएगा और आपके बूथ से 50 वोट या 100 वोट आएगा. ऐसे में आप मेरे पास काम के लिए आओगे तो समझ लीजिए. इस पूरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.