व्रत में क्यों खाने योग्य माना जाता है सेंधा नमक, देखें

नवरात्रि में ज्यादातर लोग उपवास रखते हैं. व्रत नौ दिन होने के कारण कुछ लोग व्रत के दौरान खाने में सेंधा नमक यूज करते हैं. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए. पर यह सही नहीं है. विशेषज्ञों की मानें तो सेंधा नमक एक ऐसा शुद्ध नमक है जिसे आप व्रत में इस्तेमाल कर सकते हैं. क्यों है शुद्ध चलिए जानते हैं –

शुद्ध नमक

सेंधा नमक को सेवन करने योग्‍य बनाने के लिए किसी केमिकल प्रोसेस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. जबकि साधारण नमक या काला नमक को इसत्माल करने से पहले एंटी-काकिंग एजेंट और ट्रीटमेंट जैसे कई केमिकल प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है. इस नमक को रिफाइन करते समय कई तरह के एडिटिव्स मिलाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम आदि मिनरल कम हो जाते हैं. लेकिन सेंधा नमक पोषण के नजरिए से साधारण नमक से बेहतर माना जाता है.

ब्‍लड प्रेशर के लिए –

सेंधा नमक में मौजूद आयरन, जिंक, मैग्नीशियम सहित कई अन्य मिनरल ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ आंखों की सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. यही वजह है कि पोषण विशेषज्ञ भी ब्‍लड प्रेशर के मरीजों को खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

इम्‍यूनिटी मजबूत बनाता है –

सेंधा नमक में सोडियम और पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होने से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहता है. इतना ही नहीं बदलते मौसम में ये आपकी इम्‍यूनिटी मजबूत बनाकर आपको कई  बीमारियों की चपेट में आने से बचाता है. यह भोजन में मौजूद आवश्यक पोषक तत्वों और मिनरल को अवशोषित करने में बॉडी की मदद करता है.

मोटापा कम करने में मदद-

सेंधा नमक बॉडी से फैट सेल्‍स को हटाने में मदद करता है. इतना ही नहीं यह व्यक्ति की स्वादिष्ट भोजन के प्रति क्रेविंग को भी कंट्रोल करता है. इसका रोजाना सेवन करने से ब्‍लड सर्कुलशन ठीक होने के अलावा शरीर से सारे टॉक्सिन भी बाहर निकाल जाते हैं.

तनाव से लड़ने में मदद करता है –

सेंधा नमक बॉडी में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोंस का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. ये हार्मोंस व्यक्ति की तनाव से लड़ने में मदद करते हैं. बता दें,  इस नमक का सेवन करने से स्ट्रेस कम होता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles