काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो वाक्षिंत शूटरों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल

धार्मिक स्थल कहा जाना वाला काशी अब रणभूमि बनता चला जा रहा है. बीती रात को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई गोलीबारी से पूरा परिसर दहशत में है। बता दें कि काशी हिंदू विश्व विद्यालय में एमसीए के छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।   इस वारदात में शामिल दो वांछित शूटरों से शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ लंका में हुई। क्रास फायरिंग में 25 हजार का इनामी शूटर प्रोफेसर उर्फ सनी उर्फ रुपेश वर्मा गोली लगने से घायल हो गया। उसे पिस्टल समेत दबोच लिया गया। दूसरा शूटर रावण भाग निकला। एक दारोगा को भी बांह में गोली लगी है। दोनों अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।

शुक्रवार रात 10 बजे इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी वीआइपी ड्यूटी के दौरान लंका पर फोर्स के साथ मुस्तैद थे तभी खबर मिली कि बीएचयू छात्र गौरव हत्याकांड में वांछित शूटर सनी वर्मा उर्फ प्रोफेसर और रावण बाइक पर मलहिया से बाईपास की तरफ जा रहे हैं। इंस्पेक्टर ने शूटरों का जीप से पीछा किया, जबकि दूसरी पुलिस टीम ने टोलप्लाजा की तरफ से घेराबंदी की। लौटूबीर के पास पुलिस से घिरने पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग करने लगे। एक गोली संकट मोचन चौकी प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे के बांह में लगी और वह सड़क पर गिर गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत सड़क पर पलट गया। दूसरा बदमाश अंधेरे में भाग निकला।

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल शूटर प्रोफेसर उर्फ सनी वर्मा को रामनगर में लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। उसने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश राजा दुबे उर्फ रावण है। वे दोनों बिहार में बक्सर के रहने वाले हैं। घायल दारोगा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मौके से बाइक और प्वाइंट 32 बोर का पिस्टल, कारतूस जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि घायल शूटर प्रोफेसर बीएचयू के पीछे छित्तूपुर में किराए पर रह रहा था। उसने एक महीने पहले सोना लूट की वारदात की थी। बनारस में पिछले दिनों उसने मुठभेड़ स्थल के पास ही बाइक लूटी थी। गौरव हत्याकांड के बाद दोनों शूटरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles