नई दिल्ली: स्मार्टफोन के स्लो चार्ज होने पर कई बार यूजर फोन की बैटरी या चार्जर को खराब मान लेता है। हालांकि, एक समय के बाद बैटरी का बैकअप कम हो जाता है, लेकिन चार्जिंग की प्रॉसेस पर फर्क नहीं पड़ता। यदि आपका फोन भी स्लो चार्ज होता है तो आप कुछ बेसिक टिप्स की मदद से इसे फास्ट चार्ज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अलग से कोई डिवाइस या चार्जर नहीं चाहिए। बल्कि फोन की सेटिंग और हार्डवेयर से जुड़ी टिप्स को फॉलो कर चार्जिंग स्पीड बढ़ाई जा सकती है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…
एयरप्लेन मोड ऑन करें : इससे फोन के नेटवर्क चले जाते हैं और इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। यूजर कॉल और मैसेज भी नहीं कर सकता।
ऑरिजनल चार्जर का यूज : कंपनी के चार्जर से फोन में फिक्स वोल्ट के साथ पावर आता है। जिससे ये तेजी से चार्ज होता है।
स्विच्ड ऑफ करना : ऐसा करना से फोन में पावर का इनपुट तो होता है, लेकिन आउटपुट नहीं। जिसके चलते वो फास्ट चार्ज होता है।
पावर सेविंग मोड ऑन : इस मोड को ऑन करने से इंटरनेट बंद हो जाता है और सिर्फ कॉलिंग या मैसेज ही कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी को बंद : वाई-फाई, ब्लूटूथ, हॉट स्पॉट बंद कर देना चाहिए। इससे बैटरी कंजप्शन बच जाता है और फोन तेजी से चार्ज होता है।