सिर्फ 95 हजार खर्च करके Royal Enfield Bullet को बनाइये Harley Davidson की दमदार बाइक

मुंबई:रॉयल एनफील्ड की बाइकें हमेशा से अपने दमदार इंजन और आसानी से कस्टमाइज किए जाने के लिए जानी जाती रही है। बेशक ये दुनिया की सबसे पुरानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। लेकिन रॉयल एनफील्ड के बाद यदि दुनिया भर में किसी बाइक की चर्चा होती है तो वो है अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडस की। हार्ले डेविडसन की बाइकों की कीमत काफी उंची होती है इसलिए हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। जैसा कि भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson Street 750 है जिसकी कीमत 5,33,000 रुपये है वहीं हार्ले की भारतीय बाजार में सबसे महंगी बाइक CVO™ Limited है जिसकी कीमत 50,53,000 रुपये है।

अब इतनी महंगी बाइक्स को खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन यदि आप भी चाहें तो आप भी हार्ले की बाइक की ड्राइविंग का अहसास ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक को बस मोडिफाई करना होगा। ऐसे ही एक हार्ले फैन ने अपनी रॉयल एनफील्ड को हार्ले की शानदार बॉबर में मोडिफाई किया है। इस बाइक को हार्ले का शानदार लुक देने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। जैसे कि इसमें हैंड पेंटेड पीनट फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक को ब्लैक और सिल्वर रंग से सजाया गया है। इसके अलावा इसके इंजन को ब्लैक हीट रेजिस्टेंट पेंट से कॅवर किया गया है।

शादियों में बढ़ी हुई तोंद छुपाने के लिए आजमाएं ये फैशन टिप्स, पुरुषों के लिए हैं बेहद मददगार

ताकि किसी को ये अहसास न हो कि ये रॉयल एनफील्ड का 350 सीसी का इंजन है।इस बाइक के अलगे और पिछले हिस्से में चौड़े बॉबर टायर का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में कस्टम बिल्ड LED हेडलाइट का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इंडीकेटर्स को भी बदल दिया गया है। बाइक में एक चमकदार टूल बॉक्स भी लगाया गया है जो कि बाइक को क्लासिकल लुक प्रदान करता है। बाइक के नए हैंडलबार लगाए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि बाइक के ओरिजनल फ्रेम को कस्टमाइज कर बढ़ाया गया है ताकि बाइक को हार्ले का प्योर लुक दिया जा सके।बाइक में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रैश गॉर्ड, साइलेंसर पाइप जैसे कई बदलाव किए गए हैं।

आपको बता दें कि एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक को हार्ले डेविडसन बॉबर बनाने में तकरीबन 1.5 महीने का समय लगा है। इसके अलावा इस पूरे कस्टमाइजेशन में महज 95,000 रुपये खर्च हुए है। तो यदि आप भी अपनी रॉयल एनफील्ड को हार्ले का लुक देना चाहते हैं तो आप भी इसे कस्टमाइज करा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles