तमिलनाडु के मदूरै में चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम ने छापा मारकर 2000 के कई नोटों और वोटर लिस्ट को अपने कब्जे में कर लिया है. यह छापेमारी बुधवार को हुई. आयोग ने मदुरै के वार्ड नंबर 82 स्थित एआईएडीएमके के दफ्तर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को 2000 के कई नोट और वोटर लिस्ट मिले हैं. हालांंकि, छापेमारी अभी जारी है.
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को मुखबिर ने सूचना दी थी. इसके बाद टीम बुधवार दोपहर एआईएडीएमके के दफ्तर पहुंची. इस दौरान कैश बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि यह कैश वोटरों के बीच बांटने के लिए रखे गए थे. इसे एआईएडीएमके नेता देवादोष ने रखा था. फिलहाल, पूछताछ की जा रही है.
मदुरै में AIADMK के दफ्तर पर छापेमारी
इससे पहले मंगलवार को आयोग की टीम ने डीएमके नेता कनिमोझी और एएमएमके नेता के दफ्तर पर छापेमारी की थी. कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले आवास पर छापा पड़ा था, हालांकि, टीम को कोई कैश या दस्तावेज नहीं मिला था.
वहीं, थेनी जिले के अंडीपट्टी में एएमएमके के दफ्तर में टीम ने मंगलवार देर रात छापा मारा था. इस दौरान टीम ने करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपए बरामद किए. यह पैसे 94 पैकेट्स में रखे गए थे. इन पैकेट्स पर वार्ड नंबर लिखा हुआ है. यह सभी वार्ड अंडीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आते हैं. हर वोटर को 300 रुपये देने का हिसाब लिखा गया है. अंडीपट्टी विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है और एएमएमके की ओर से आर. जयाकुमार मैदान में हैं.
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कैश बरामद
तमिलनाडु में कैश बरामद होने का सिलसिला जारी है. चुनाव आयोग ने अभी तक 500 करोड़ रुपये सीज किए हैं. इसमें 205 करोड़ रुपये कैश और सोना बरामद हुआ हैं. कैश फॉर वोट के चक्कर में तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग का कहना है कि यहां डीएमके प्रत्याशी के करीबी के गोदाम से 11 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इन रुपयों को वोटरों के बीच बांटा जाना था.
Madurai: Raids conducted at the residence of AIADMK leader Devadas by Election Commission Flying Squad. #TamilNadu pic.twitter.com/jFKTi3Cy5A
— ANI (@ANI) April 17, 2019