लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी के मतदान केन्द्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं। लेकिन, कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने पर मतदान प्रभावित हो रहा है।
पहले चरण में कई मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब होने के मामले को चुनाव आयोग ने सख्ती की थी कि दूसरे चरण में ऐसी घटना न हो लेकिन इसकी पोल खुल रही हैऔर लोकसभा सीट नगीना के मतदान केन्द्र 311, 411, 59 नजीबाबाद के मतदान केन्द्र 59 में ईवीएम खराब हो गई है।
लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण, उप्र की आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु
मथुरा में 148 मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सकें है। इससे मतदाताओं में आक्रोश व्याप्त है। अमरोहा के सरकारी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 150 पर ईवीएम खराब हो गई, मतदाता सुबह 6ः30 से लाइन में खड़े हैं। 7ः25 तक एक वोट भी नहीं डाला गया।