हम आज आपको चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के बारे में बताने वाले हैं। ओप्पो एक शानदार फोन निर्माता कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन स्मार्टफोन लाते रहती है। ओप्पो कंपनी ने आज ही अपना एक दमदार फोन लॉन्च किया है। जिसका नाम ओप्पो A5s है। ओप्पो के साथ टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के साथ साझेदारी की है जिसके तहत OPPO A5s यूजर्स को Jio 4G सिम और अतिरिक्त 4G डाटा दिया जा रहा है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। यह अब तक का सबसे सस्ता और बेहतरीन फोन माना जा रहा है। तो चलिए इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जनाते है।
ओप्पो A5s फीचर्स:- इस फोन में 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520×720 का है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें PowerVR GE8320 दिया गया है। इस फोन में 2GB/3GB/4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा और बैटरी:- फोटेग्राफी के लिये इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। दोनों सेंसर्स का अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5V/2A (10W) चार्जिंग इनपुट के साथ आती है।
कीमत:- इस फोन की कीमत मात्र 9,599 रुपये है।