नई दिल्ली। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में स्पोर्ट्स कोटा ग्रुप ‘सी’ की तहत 10वीं पास के लिए अस्थाई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन (Apply) कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 22 अप्रैल से लेकर 21 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन से जुडी सारी जरूरी जानकारी नीचे पढ़ें,…
इन पदों के लिए पिछले 02 कैलेंडर वर्षों में ओलंपिक खेल (Olympic sports), एशियाई खेल / राष्ट्रमंडल, एशियाई चैम्पियनशिप / राष्ट्रमंडल, युवा ओलंपिक में भाग लेने वाले या पदक जीतने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की ओपनिंग तिथि – 22 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 21 जून 2019
पद रिक्ति विवरण:
पदों की संख्या: कांस्टेबल (General duty)- 121 पद
पदों का विवरण: एथलेटिक्स, वाटर स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, वुशु, शूटिंग, कुश्ती
योग्यता: इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th) या समकक्ष होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2019 से 21 जून 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।