महाराष्ट्र में जिस मुद्दे को नेता भूले, उसकी खातिर आमिर खान ने मांगे चार घंटे

देश का मौसम चुनावी है, लेकिन इस दौरान पानी की कमी को कोई कैसे भूल सकता है. चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियाँ अपने वोटरों को खुश करने के लिए तमाम वादे करती हैं. खुद को किसानों का शुभचिंतक साबित करने के लिए कर्जमाफी जैसे मुद्दे चरम पर रहते हैं. लेकिन इन सब के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही पानी की समस्या पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता?

महाराष्ट्र में सैकड़ो गाँव पानी के लिए तरस रहे हैं और बुरी तरह सूखे से प्रभावित हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. प्रत्येक वर्ष यहाँ के निवासियों को इस समस्या से जूझना पड़ता है.

ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने महाराष्ट्र में सूखे की समस्या से लड़ने के लिए देश के लोगों से 4 घंटे श्रमदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने 1 मई महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आयोजित ‘जलमित्र’ अभियान में सभी को आमंत्रित किया है.

आमिर खान के ‘पानी फाउंडेशन’ की तरफ से पिछले वर्ष 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर ‘जलमित्र’ अभियान की शुरुआत की गयी थी. इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति www.jalmitra.org पर रजिस्टर कर के जलमित्र बन सकता है, जिससे राज्य को सूखे की समस्या से लड़ने में मदद मिले.

यह भी पढ़ें: Aamir khan birthday special: इन डायलॉग्स ने बनाया आमिर खान को एक्टिंग का बादशाह

पानी फाउंडेशन की शुरुआत वर्ष 2016 में तीन तहसीलों के साथ शुरू हुई थी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रीना दत्ता, किरण राव, सत्यजीत भटकल, स्वाती चक्रवर्ती और आमिर खान ने खासी मेहनत की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles