Saturday, November 23, 2024

तमिलनाडु के तुरायूर में भगदड़ मचने से हुई सात लोगों की मौत, 10 घायल

तमिलनाडु में एक मंदिर में पडीकसु के दौरान भगदड़ मचने से करीब सात लोगों की मौत हो गई. घटना त्रिची जिले के तुरायूर स्थिति मंदिर की है. जहां धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था. तभी भक्तों की भीड़ एक दूसरे पर हावी होने लगी. मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा जख्मी हो गए.

#Visuals from Tamil Nadu after 7 people died & more than 10 people were injured in a stampede at Karupu Swamy temple in Muthampalayam village near Thuraiyur in Trichy district, yesterday. pic.twitter.com/iceOxSsApS

— ANI (@ANI) April 21, 2019
यह हादसा यहां मुथियमपलयम गांव के करूप्पास्वामी मंदिर में हुआ. मंदिर में ‘पडीकसु’ (सिक्का वितरण) का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब पुजारी ने सिक्कों का वितरण शुरू किया तो यहां अचानक हंगामा हो गया और सिक्के लेते वक्त लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. भगदड़ में कई श्रद्धालु भीड़ के नीचे भी दब गए जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles