नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका वोट राष्ट्र की दिशा तय करेगा। मोदी ने ट्वीट कर संदेश में कहा है, ‘लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदाताओं से अधिक से अपील है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आपका वोट अनमोल है और वह आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र की दिशा काे आकार देगा। मैं अब से थोड़ी देर में अहमदाबाद में मतदान करुंगा।’
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 14 राज्यों दो केन्द्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादर एवं नागर हवेली की एक, दमन- दीव-एक सीट शामिल है। इसके अलावा तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट भी शामिल हैं।
मारुति सुजुकी ने बाजार में उतारी नई बलेनो, बीएस-6 पेट्रोल इंजन से लैस है नई कार
तीसरे चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह (गांधीनगर), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (वायनाड), समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी), शरद यादव (मधेपुरा), शशि थरूर (तिरुवंतपुरम), वरुण गांधी (पीलीभीत), जयाप्रदा और आजम खान (रामपुर), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांपा) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले (बारामती), पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (जंगीपुर) की प्रतिष्ठा दांव पर है।
गौरतलब है कि आम चुनाव इस बार सात चरण में हो रहा है । पहले पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है। सभी नतीजे 23 मई रात तक आने की संभावना है।