बर्थडे स्पेशल: जब 6 साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे सचिन तेंदुलकर, पढ़ें पूरी Love Story

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आज 46वां जन्मदिन है. सचिन ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अपने क्रिकेट खेलते करियर में उन्होंने ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन लगता है. इसी वजह से सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है. उनकी जिंदगी में इतना कुछ है जिससे शायद अब भी लोग अनजान हों. इनमें से एक उनकी पत्नी अंजलि के साथ रोमांटिक प्रेम कहानी है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से सचिन और अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे…

दरअसल, सचिन तेंदुलकर हमेशा ही अपनी निजी लाइफ के बारे में बात करने से शरमाते रहे हैं. इसलिए शायद आपको न पता हो कि सचिन तेंदुलकर और अंजलि के लिए यह पहली नजर का प्यार था. दोनों पहली बार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिले थे. उस वक्त सचिन 1990 में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे. जबकि अंजलि अपनी मां को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट आई थीं. एयरपोर्ट पर ही दोनों की नजरें मिलीं और एक-दूसरे को पसंद करने लगे.

हालांकि पहले तसे अंजलि को सचिन के बारे में कुछ पता नहीं था. लेकिन जैसे ही उन्हें यह पता चला कि सचिन क्रिकेटर हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में शतक लगाया है तो वह तुरंत ऐयरपोर्ट पर ही सचिन के पीछे दौड़ पड़ी. यह देखकर सचिन भी शरमा गए और अपनी नजरें नीची करके कार में बैठ गए. लेकिन हंसी तो तब आई जब सचिन से मिलने के चक्कर में अंजलि अपने मां को ही रिसीव करना भूल गई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.

बता दें, अंजलि मशहूर उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी हैं. सचिन जब पहली बार अंजलि से मिले, तो अंजलि मेडिकल की पढाई पूरी कर प्रैक्टिस कर रही थी. दोनों ने पांच साल तक डेट करने के बाद 24 मई 1995 को शादी कर ली. हालांकि अंजलि उम्र में सचिन से छह साल बड़ी हैं. सचिन और अंजलि के घर 12 अक्टूबर 1997 को एक परी का जन्म हुआ जिसका नाम सारा तेंदुलकर रखा और 24 सितंबर 1999 को एक बेबी बॉय ने जन्म लिया जिसका नाम अर्जुन तेंदुलकर रखा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles